VIDEO: आकाश दीप ने उखाड़ी टॉम लेथम की स्टंप्स, बाद में दिया जोशीला सेंड ऑफ

Updated: Sat, Nov 02 2024 14:55 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपने आक्रामक अंदाज से कीवी टीम को दूसरी पारी में भी बैकफुट पर धकेल दिया। इसकी शुरुआत तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने की जब उन्होंने टॉम लेथम को एक ड्रीम बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

आकाश ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में नई गेंद से पारी की शुरुआत की और अपने ओवर की चौथी गेंद पर लेथम को चारों खाने चित्त करते हुए बोल्ड कर दिया। लेथम को इस गेंद का बिल्कुल भी अता-पता नहीं चला और गेंद उनके डिफेंस से गुजरती हुई स्टंप्स में जा घुसी। लेथम को बोल्ड करते ही आकाश खुशी से झूम उठे और उन्होंने कीवी कप्तान को आक्रामक विदाई दी। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो दूसरे दिन टीम इंडिया अपनी पहली इनिंग में 263 रन बनाकर ऑल आउट हुई और इस तरह टीम इंडिया ने पहली इनिंग के बाद न्यूजीलैंड पर कुल 28 रनों की बढ़त बना ली। मेजबानों के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए औऱ 146 बॉल पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 90 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 59 बॉल पर 60 रन जोड़े। वहीं वाशिंगटन सुंदर (38*) और यशस्वी जायसवाल (30) ने कुछ अहम रन बनाकर टीम इंडिया के लिए योगदान किया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने 21.4 ओवर बॉलिंग करके 103 रन देते हुए 5 विकेट झटके। एजाज के अलावा मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट चटकाया। अब जिस तरह से गेंद घूम रही है न्यूज़ीलैंड की टीम को कम से कम 200 रन बनाने होंगे और अगर वो ऐसा ना कर पाए तो भारतीय टीम तीसरा टेस्ट मैच जीतने के करीब पहुंच जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें