आईपीएल का जल संकट से कोई लेना-देना नहीं : युवराज
मुंबई, 21 अप्रैल | भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में फैले जल संकट के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए और खेल को चालू रखना चाहिए। बंबई उच्च न्यायालय ने 30 अप्रैल के बाद होने वाले आईपीएल मैचों को महाराष्ट्र में सूखे के हालत को देखते हुए राज्य से बाहर स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं।
खेल परिधान बनाने वाली कंपनी-प्यूमा के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए युवराज ने कहा, "मैं नहीं समझता की आईपीएल का भारत की परिस्थतिकी से कोई लेना देना है। हम खेलते है और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जिसकी वजह से आईपीएल को रोका जाए।"
उन्होंने कहा, "जहां तक अनुमति की बात है तो इस पर कुछ भी कहना मेरा काम नहीं है। एक क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते मेरा काम क्रिकेट खेलना है। हमें जिस मैदान पर खेलने को कहा जाएगा हम उस मैदान पर खेलने को तैयार हैं।"
युवराज को टी-20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में टखने में चोट लग गई थी। वह इसी कारण इस समय आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।
एजेंसी