15 सितम्बर (CRICKETNMORE)| डिस्कवरी कम्युनिकेशन इंडिया टेलीविजन चैनल डीस्पोर्ट अगले महीने पांच से 21 अक्टूबर तक होने वाली अफगानिस्तान प्रीमियरलीग (एपीएल) के मैचों का भारत में प्रसारण करेगा।
Advertisement
एपीएल का यह पहला संस्करण है। 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। इसमें कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। टी-20 फ्रेंचाइजी आधारित इस टूर्नामेंट में 35 विदेशी खिलाड़ी भी खेलेंगे जिसमें क्रिस गेल, आंद्रे रसैल और ब्रैंडन मैकलम जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शामिल हैं।
Advertisement
अफगानिस्तान को पिछले साल ही भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। अफगानिस्तान की टीम टी-20 रैकिंग में आठवें नंबर पर है। उसने अगले साल होने वाले विश्वकप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।