EMI vs DUB, ILT20 Today Dream 11 Prediction: कीरोन पोलार्ड या रोवमैन पॉवेल, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team

Updated: Thu, Feb 09 2023 19:09 IST
EMI vs DUB

MI Emirates vs Dubai Capitals, ILT20 Dream 11 Team

ILT20 का 32वां मुकाबला एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह एक एलिमिनेटर मैच है, ऐसे में दोनों ही टीम मुकाबले को किसी भी हाल में जीतना चाहेंगी। यह एक रोमांचक मैच हो सकता है जिसमें आप कप्तान के तौर पर कीरोन पोलार्ड को चुन सकते हो।

पोलार्ड ने टूर्नामेंट में अब तक 337 रन ठोके हैं। मुहम्मद वसीम (334) और रोवमैन पॉवेल भी कप्तान के लिए अच्छी पिक हो सकते हैं। पॉवेल बैट और बॉल दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। निकोलस पूरन, दासुन शनाका और सिकंदर रजा में किसी एक को उपकप्तान बनाया जा सकता है।

EMI vs DUB: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - गुरूवार, फरवरी 09, 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

EMI vs DUB, Pitch Report

यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर पिछला मुकाबला शारजाह वारियर्स और गल्फ जायंट्स के बीच खेला गया था, जहां गल्फ जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। यह एक लो स्कोरिंग मैच था और शारजाह की टीम महज 107 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। गल्फ की टीम ने 16.3 ओवर में 108 रन बनाकर जीत हासिल की थी।

EMI vs DUB: Where to Watch?

ILT20 लीग के मैच भारतीय फैंस Zee नेटवर्क पर इन्जॉय कर सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर भी मैच प्रसारित किया जाएगा।

EMI vs DUB Dream11 Team

विकेटकीपर - निकोलस पूरन, रॉबिन उथप्पा
बल्लेबाज- मुहम्मद वसीम, जॉर्ज मुन्से, रोवमैन पॉवेल
ऑलराउंडर- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, सिकंदर रजा (उपकप्तान)
गेंदबाज - फजलहक फारूकी, क्रेग ओवरटन, एडम ज़म्पा

MI Emirates Probable Playing XI

आंद्रे फ्लेचर, मुहम्मद वसीम, लोर्कन टकर, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, डैन मूसली, बास डे लीडे, ड्वेन ब्रावो, जहीर खान, जॉर्डन थॉम्पसन, क्रेग ओवरटन

Dubai Capitals Probable Playing XI

जॉर्ज मुन्से, रॉबिन उथप्पा, सिकंदर रज़ा, दासुन शनाका, रोवमैन पॉवेल, यूसुफ पठान, एडम ज़म्पा, फ्रेड क्लासेन, जेक बॉल, हज़रत लुकमान, आकिफ रजा

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें