5th Test Day 1: 8 रन के अंदर गिरे इंग्लैंड के 5 विकेट, कुलदीप यादव ने पंजे से मेहमान टीम पस्त
India vs England 5th Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल तक 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। दूसरे सेशन के अंत पर बेन फोक्स (8) और शोएब बशीर (5) नाबाद रहे।
इंग्लैंड की टीम दूसरे सत्र में 2 विकेट के नुकसान से 100 रन से आगे खेलने उतरी थी। 137 रन के कुल स्कोर पर जैक क्रॉली के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा। क्रॉली ने सीरीज में अपना चौथा अर्धशतक जड़ते हुए 108 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 79 रन की पारी खेली।
एक समय इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन था। इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई और 183 रन के स्कोर तक 8 विकेट गिर गए। जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन औऱ जो रूट ने 26 रन की पारी खेली। वहीं बेन स्टोक्स, टॉम हार्टली औऱ मार्क वुड दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
भारत के लिए कुलदीप यादव 5 विकेट, रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट और रविंद्र जडेजा 1 विकेट हासिल कर चुके हैं।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
Also Read: Live Score
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन