कुलदीप यादव को क्यों नहीं मिली भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह,बड़ी वजह आई सामने

Updated: Sat, Oct 26 2024 09:46 IST
Image Source: AFP

India vs Australia Test Series 2024-25: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैच ती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐला कर दिया। सीरीज की शुरूआत 22 नवंबर से पर्थ में होगी, इसके बाद एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न औऱ सिडनी में मुकाबले खेले जाएंगे। 

टीम में मोहम्मद शमी औऱ अक्षर पटेल के अलावा एक और बड़ा नाम है, जिसे टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली, वो हैं कुलदीप यादव।
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेले थे। लेकिन दूसरे टेस्ट में उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। 

बीसीसीआई ने कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुनने की वजह भी बताई है। 

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, “ कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के अंत के बाद वह अपनी बाईं ग्रोइन में पुरानी समस्या के दीर्घकालिक समाधान के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भेजा जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में कुलदीप ने 3 विकेट हासिल किया था। जिसमें रचिन रविंद्र का अहम विकेट शामिल है, जिन्होंने शतक जड़ा था। 

वहीं मोहम्मद शमी औऱ अक्षर पटेल भी टीम में शामिल नहीं हैं। शमी नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए आखिरी बार खेले थे। पहले टखने औऱ अब घुटने के चोट से शमी पूरी तरह से उबर नहीं पाए। वहीं अक्षर को अगले महीने से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली चार टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए चुना गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें