IND vs ENG: कुलदीप यादव से टक्कर के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चली बड़ी चाल, प्रैक्टिस में किया ऐसा

Updated: Tue, Jul 31 2018 15:26 IST
Kuldeep Yadav (Twitter)

31 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत बुधवार (1 अगस्त) से होने वाले वाली है। पहले टेस्ट मैच से पहले मेजबान इंग्लैंड के खिलाड़ी स्पिनरों को खेलने की जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं, खासकर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

कुलदीव ने इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के 6 मैचों में 14 विकेट हासिल किए। जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में भी शामिल किया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि उन्हें पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं। लेकिन फिर भी इंग्लैंड टीम उन्हें खेलने की पूरी तैयारी कर रही है। 

इंग्लैंड ने मैच से पहले नेट्स में प्रैक्टिस के लिए तीन कलाई स्पिनरों को बुलाया। समित पटेल के भाई अखिल पटेल, विलियम ब्लैकवेल और सैम विस्नीवस्की ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खूब गेंदबाजी की। यह तीनों ही कलाई स्पिनर हैं।

इसके अलावा टेस्ट टीम मे नहीं चुने गए डॉम बेस और जौक लीच भी नेट्स में बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए नजर आए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें