इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 241 रनों से हराकर सीरीज में ली 1- 0 की बढ़त

Updated: Wed, Dec 30 2015 17:26 IST

डरबन, 30 दिसम्बर | इंग्लैंड ने किंग्समीड स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन बुधवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 241 रनों से हरा दिया और चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। चौथी पारी में 416 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम की पारी 71 ओवरों में 174 रन पर सिमट गई।

दोनों ही पारियों में साउथ अफ्रीका की पारी समेटने अहम भूमिका निभाने वाले स्पिन गेंदबाज मोइन अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मोइन ने पहली पारी में चार जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए। साउथ अफ्रीकी टीम मंगलवार को स्कोर चार विकेट पर 136 रन से आगे बुधवार को अपने कुल योग में सिर्फ 38 रन और जोड़ सकी और अपने शेष छह विकेट गंवा बैठी।

दिन की तीसरी गेंद पर ही धुरंधर बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स (37) पिछले दिन के अपने निजी योग में बिना कोई इजाफा किए पवेलियन लौट गए। मोइन की गेंद पर वह पगबाधा करार दिए गए। इसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों में सिर्फ ज्यां पॉल ड्यूमिनी ही कुछ हद तक टिक कर खेल सके और 26 रन बनाकर नाबाद रहे। ड्यूमिनी के अलावा दक्षिण अफ्रीका के आखिरी के छह बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में स्टुअर्ट फिन ने चार विकेट चटकाए।

इंग्लैंड ने पहली पारी में निक कॉम्प्टन (85) और जेम्स टेलर (70) की मदद से 303 रन बनाए थे, जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 214 रनों पर सिमट गई थी, जिसमें डीन एल्गर ने अकेले 118 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जोए रूट (73) और जॉनी बेयरस्टो (79) की बदौलत 326 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 416 रनों की विशाल लक्ष्य रखा।

साउथ अफ्रीका के लिए लंबे समय के बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पहली पारी में तो चार विकेट चटकाए, हालांकि दूसरी पारी में कंधे में आई चोट के चलते उन्हें मैदान ही छोड़ना पड़ गय। मोर्ने मोर्केल ने भी पहली पारी में चार और दूसरी पारी में एक विकेट चटकाए। दूसरी पारी में सर्वाधिक विकेट डेन पीड को मिला। पीड ने कुल पांच विकेट हासिल किए।

उधर इंग्लैंड टीम में अपने सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन की अनुपस्थिति में स्टुअर्ट ब्रॉड ने तेज गेंदबाजी की कमान संभाली और पहली पारी में चार विकेट चटकाए। इंग्लैंड के लिए टेस्ट में पदार्पण करने वाले एलेक्स हेल्स हालांकि खास योगदान नहीं दे सके। हेल्स ने पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में 26 रनों की पारी खेली।

एजेंसी PIC Twitter

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें