इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रच दिया ऐतिहासिक कारनामा
1 अगस्त। क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड पहला ऐसा देश बना गया है, जिसने 1000 टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड ने यह मुकाम बुधवार को भारत के खिलाफ एजबेस्टन में जारी पहले टेस्ट मैच के साथ हासिल किया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के साथ मिलकर क्रिकेट की शुरुआत की थी और अब वह टेस्ट खेलने के मामले में आस्ट्रेलिया से काफी आगे निकल चुका है।
दोनों देशों के बीच विश्व क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीसी) में मार्च 1887 में खेला गया था। आस्ट्रेलिया ने अभी तक कुल 812 टेस्ट मैच खेले हैं।
आस्ट्रेलिया का हालांकि जीत प्रतिशत इंग्लैंड से ज्यादा है। इंग्लैंड ने 357 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 297 में उसे हार मिली है। उसके 345 मैच बेनतीजा रहे। इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 35.70 रहा है।
आस्ट्रेलिया ने 812 टेस्ट मैचों में से 383 जीत हासिल की हैं। उसे 219 मैचों में हार मिली है जबकि 208 मैच ड्रॉ रहे हैं। आस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच जीत का प्रतिशत 47.16 है।
इन दोनों देशों के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला देश वेस्टइंडीज है। वेस्टइंडीज ने कुल 535 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 171 में जीत, 188 में हार नसीब हुई है। उसके 175 मैच ड्रॉ रहे हैं।
वेस्टइंडीज के बाद भारत का नंबर है। दोनों देशों में 12 मैचों का अंतर है। भारत इस समय अपना 523वां टेस्ट मैच खेल रहा है। जिसमें से उसे सिर्फ 145 मैचों में जीत मिली है। वहीं 160 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है और 216 मैच वो ड्रॉ कराने में सफल रहा है।
भारत का ड्रॉ का प्रतिशत बाकी टीमों से ज्यादा है। ड्रॉ प्रतिशत के मामले में भारत 41.30 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान है जिसका ड्रॉ प्रतिशत 38.07 है।
पाकिस्तान हालांकि सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले देशों में सातवें स्थान पर है। पाकिस्तान ने अभी तक 415 टेस्ट मैच खेले हैं। उससे ज्यादा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड खेल चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने 427 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 161 में उसे जीत तो 142 में हार मिली है जबकि उसके 85 ड्रॉ रहे हैं। न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका से एक मैच कम खेला है।
किवी टीम के हिस्से 92 मैचों में जीत आई है जबकि 170 में उसे हार मिली है। उसके 164 मैच बेनतीजा रहे हैं। श्रीलंका ने 274, बांग्लादेश ने 108 और जिम्बाब्वे ने 105 टेस्ट मैच खेले हैं।