इंग्लैंड के एक और क्रिकेटर ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, 4 साल से नहीं मिला था टीम में मौका

Updated: Tue, Sep 18 2018 11:16 IST
Google Search

18 सितंबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 36 वर्षीय ट्रेडवेल ने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट, 45 वनडे और 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ साल 2014 में एजबेस्टन में खेला था, जो एक टी-20 मुकाबला था। 

ट्रेडवेल ने साल 2000 में केंट के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और उनके लिए 830 विकेट लिए। वह भारत के खिलाफ हुए 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

केंट काउंटी की आधिकारिक बेवसाइट से बातचीत में कहा, “अपने करियर के दौरान मेरी काउंटी टीम और देश दोनों का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होने के लिए बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं।”

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह आगे भी क्रिकेट के खेल के साथ जुड़े रहेंगे। उन्होंने कह कि वह आने वाले समय में कोच या फिर अंपायर की भूमिका निभा सकते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें