महिला वर्ल्ड कप: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

Updated: Sat, Jun 24 2017 15:04 IST
England elect to bowl against Indian Women Cricket Team ()

डर्बी (इंग्लैंड) 24 जून (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने शनिवार को काउंटी ग्राउंट पर खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मैच में भारत के खिलाफ पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। 

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड टीम इस टूर्नामेंट को तीन बार जीत चुकी है, वहीं भारत 2005 में इसके फाइनल में पहुंचा था।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

भारत - मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, दीप्ती शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मोना मेश्राम, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर) और पूनम यादव। 

इंग्लैंड - हीथर नाइट (कप्तान), टैमी बेयुमाउट, सारा टेलर (विकेटकीपर), नताली स्कीवर, फ्रान विल्सन, डेनियर व्याट, कैथरीन ब्रंट, डेनियल हैजेल, जेनी गन, एलेक्स हार्टलेए और अन्या श्रूब्सोले (उप-कप्तान)।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें