भारत को हराने के लिए राशिद ने अपनाई है ये खास रणनीति, पांचवें दिन चलेगें ये खास चाल

Updated: Sun, Nov 13 2016 00:51 IST

राजकोट, 13 नवंबर | पहली पारी में भारत के चार विकेट लेने वाले इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने शनिवार को कहा कि मेहमानों को पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन खुलकर रन बनाने की जरूरत होगी। राशिद ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में 31 ओवरों में 114 रन देकर चार विकेट लिए। 

इस वजह से पहला टेस्ट मैच जीतेगी भारत, कोहली एंड कपंनी के पास है यह अनोखा रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में 488 रनों पर समेट कर 49 रनों की बढ़त ले ली थी। चौथे दिन के तीसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 114 रन बना लिए हैं। कप्तान एलिस्टर कुक (नाबाद 46) और पदार्पण मैच खेल रहे हसीब हमीद (नाबाद 62) क्रिज पर डटे हुए हैं। गौतम गंभीर होगें इस वजह से टीम से बाहर 

इंग्लैंड के पास इस समय 163 रनों की बढ़त है।  हमीद की प्रशंसा करते हुए राशिद ने कहा, "दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है। उम्मीद है कि कल यह जारी रहे। हसीब अपने खेल के बारे में जानते हैं। वह नेट्स पर काफी मेहनत करते हैं।"  भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

अपनी गेंदबाजी पर राशिद ने कहा, "मुझे अच्छा लग रहा है। लंबे अंतराल तक गेंदबाजी करना और लय पकड़ना अच्छा था। हमें कल वापस आना है रन बनाने हैं फिर देखते हैं कि क्या होता है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें