IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग XI की घोषणा, 690 विकेट लेने वाला गेंदबाज बाहर

Updated: Wed, Jan 24 2024 14:07 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ होने गुरुवार (25 जनवरी) से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर और एक तेज गेंदबाज हैं। स्पिन गेंदबाजी के लिए रेहान अहमद, जैक लीच और टॉम हार्टले हैं, जो इस मुकाबले से टेस्ट डेब्यू करेंगे। साल 1962 के बाद पहली बार ऐसा होगा, जब इंग्लैंड टेस्ट मैच में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट गेंदबाज के साथ खेलेगी। 

 

टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। एंडरसन इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, उनके नाम 690 विकेट दर्ज हैं।  प्लेइंग इलेवन में इकलौते स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज मार्क वुड हैं। ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। 

बता दें कि एंडरसन का भारत के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों देशों के बीच टेस्ट में एंडरसन ने सबसे ज्यादा 139 विकेट लिए हैं। हालांकि इसमें भारत में खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 34 विकेट लिए हैं। 

ओली पोप, बेन फोक्स, रेहान अहमद और जैक लीच की वापसी हुई है। जो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में हुए इंग्लैंड के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

स्पिन शोएब बशीर इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। क्योंकि वह वीजा के मसले के चलते यूएई से वापस इंग्लैंड लौट गए है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Live Score

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें