W,W,W: गस एटकिंसन ने NZ की धरती पर हैट्रिल लेकर बनाया गजब रिकॉर्ड, 94 साल में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज

Updated: Sat, Dec 07 2024 10:18 IST
Image Source: AFP

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson HatTrick) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। उन्होंने 8.5 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किए औऱ इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली। 

पारी का 35वां ओवर करने आए एटकिंसन ने तीसरी गेंद पर नाथन स्मिथ, चौथी गेंद पर मैट हेनरी औऱ पांचवीं गेंद पर टिम साउदी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए। वह इंग्लैंड के 14वें खिलाड़ी बन हैं, जिन्होंने इस टेस्ट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। 

94 साल में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज

एटकिंसन न्यूजीलैंड में टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले मौरिस एलोम 1930 में औऱ रयान साइडबॉटम ने 2008 में यह कारनमा किया था। मजेदार बात यह है कि तीनों ही बार इंग्लैंड के गेंदबाज ने यह कमाल किया। इसके अलावा वह पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने बेसिन रिजर्व में टेस्ट हैट्रिक ली है।

खास लिस्ट में हुए शामिल 

एटकिंसन सातवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में शतक, मैच में 10 विकेट और हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। जॉनी ब्रिग्स, वसीम अकरम, हरभजन सिंह, इरफ़ान पठान, स्टुअर्ट ब्रॉड, मोईन अली ही इससे पहले ये मुकाम हासिल कर पाए थे। 

गौरतलब है कि एटकिंसन के अलावा न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में ब्रायडन कार्स ने 4 विकेट, क्रिस वोक्स औऱ कप्तान बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए। जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 125 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 280 रन बनाए थे औऱ टीम को पहली पारी में 155 रनों की विशाल बढ़त मिली।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें