न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग XI की घोषणा, जानें बेन स्टोक्स खेलेंगे या नहीं
New Zealand vs England 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार (6 दिसंबर) से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने बुधवार को अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। तीन मैच की सीरीज में फिलहाल मेहमान टीम इंग्लैंड 1-0 से आगे है, उसे क्राइस्टचर्च में हुए पहले मुकाबले में 8 विकेट से जीत मिली थी।
इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट के लिए फिट हैं। बता दें क्राइस्टचर्च टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन के खेल के दौरान स्टोक्स ने पीठ की परेशानी के चलते अपना पांचवां ओवर बीच में ही छोड़ दिया था, जिसे गस एटकिंसन ने पूरा किया था।
इंग्लैंड ने सीरीज की शुरूआत में जॉर्डन कॉक्स के बाहर होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ओली रॉबिन्सन को टीम में शामिल किया था। लेकिन दूसरे टेस्ट में ओली पाप की विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वहीं युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करेंगे। पहले मुकाबले में डेब्यू करने वाले बेथेल ने दूसरी पारी में 37 गेंदों में नाबाद 50 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैक बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप ( विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर