IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

Updated: Sun, Feb 11 2024 15:46 IST
Image Source: Google

India vs England 3rd Test: इंग्लैंड के सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार (11 फरवरी को इसका आधिकारिक ऐलान किया। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बाउंड्री रोकने के दौरान लीच के बाएं घुटने में चोट लगी थी, दूसरे दिन उनकी यह चोट बढ़ गई थी। इस कारण वह विशाखापत्तनम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। 

 

घुटने के चोट के कारण हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में लीच ने सिर्फ 10 ओवर ही डाल पाए थे, जिसमें उन्होंने श्रेयस अय्यर का अहम विकेट चटकाया था। 

दूसरे टेस्ट के समापन के बाद इंग्लैंड टीम आबू धबी चली गई थी। अब लीच वहां से वापस इंग्लैंड लौटेंगे और रिहैब की प्रकिया से गुजरेंगे। ईसीबी ने लीच के रिप्लेसमेंट को तौर पर किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया। 

ईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा, “ वह (जैक लीच) अगले 24 घंटे में अबू धाबी से स्वदेश लौटेंगे, जहां इंग्लैंड की टीम राजकोट में तीसरे टेस्ट से पहले रुकी हुई है।

लीच इंग्लैंड के गेंदबाजी के सबसे अनुभवी स्पिनर थे। उनके अलावा टीम के अन्य स्पिनर रेहान अहमद, शोएब बशीर और टॉम हार्टले हैं। वहीं जो रूट भी स्पिन गेंदबाजी का अच्छा विकल्प हैं। उन्होंने पहले दो टेस्ट में इंग्लैंड क लिए काफी गेंदबाजी की। 

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से खेला जाएगा, फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। 

भारत के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

Also Read: Live Score

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट , मार्क वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें