शार्दुल ठाकुर के अनुसार टीम इंडिया नहीं, बल्कि ये टीम है 2019 वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Shardul Thakur (Google Search)

19 जुलाई,(CRICKETNMORE)। साल 2019 में होने वाला 50-50 ओवर क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला जाएगा और ऐसे में कई दिगज खिलाड़ियों का मानना है की इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने की सबसे बड़ी दावेदार है। 

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

हाल ही में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया है। आखिरी मैच में भारतीय टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का भी मानना है की आगामी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को अपनी धरती पर खेलने का भरपूर फायदा मिलेगा और वो कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार होगी। 

ठाकुर ने कहा कि, “ इंग्लैंड टीम ने खेल के तीनों विभाग चाहे वो बल्लेबाजी हो,गेंदबाजी हो या फील्डिंग हो उसमें वह अव्वल है। इंग्लैंड ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को 5-0 की करारी शिकस्त दी थी और इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार क्रिकेट का नमूना पेश किया था। 
ठाकुर ने कहा इंग्लैंड की टीम अभी बेहतरीन फॉर्म में है और उन्हें अपने देश में खेलने का बखूबी लाभ मिलेगा। 
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें