इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं ग्रीम स्मिथ

Updated: Tue, Dec 08 2015 17:33 IST

दुबई, 8 दिसम्बर | साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए हैं। स्मिथ ने कहा कि टेस्ट श्रंखला में साउथ अफ्रीका को भारत के हाथों 0-3 से हारते हुए देखने पर उन्होंने वापसी का विचार किया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 337 रनों से हरा दिया।यह रन अंतर के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ भारत चार मैचों की यह सीरीज 3-0 से जीत ली।

अंतिम टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को भारतीय गेंदबाजों ने 481 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ी शिद्दत से ड्रॉ के लिए संघर्षरत मेहमानों की पारी 143 रनों पर समेट दी।

पिछले साल की शुरुआत में स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन उन्होंने संकेत दिया था कि वह अगले साल संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) से वापसी कर सकते हैं।

'द नेशनल' अखबार में छपे स्मिथ के बयान में बताया गया, "कौन जाने कि एमसीएल इंटरनेशनल खेल के लिए वापसी का मंच हो? यह प्रश्न बार-बार आपके मन में आता है, जब आप अपनी टीम को भारत में संघर्ष करते हुए देखते हैं। मैं प्रशिक्षण लूंगा, तैयारी करूंगा और एमसीएल के लिए तैयारी करूंगा।"

स्मिथ को एमसीएल में वर्गो सुपर किंग्स टीम के लिए दिग्गज खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें