CWC 2019: हाशिम अमला को लगी थी सिर पर चोट, फाफ डुप्लेसी ने बताया अगला मैच खेलेंगे या नहीं ?

Updated: Fri, May 31 2019 15:46 IST
Twitter

31 मई।  खिताब की सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर क्रिकेट के महाकुम्भ में उतरी इंग्लैंड ने गुरुवार को अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों के विशाल अंतर से हराकर जीत के साथ की है।

इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम इंग्लैंड से हर एक डिपार्टमेंट में फ्लॉप रही। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में साउथ अफ्रीकी टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था जिसके कारण इंग्लैंड ने 104 रनों से शानदार जीत दर्ज की। आगे क्लिक करके जाने अगला मैच खेलेंगे या नहीं ?

 

आपको बता दें कि इस मैच में हाशिम अमला को जोफ्रा ऑर्चर की बाउंसर पर सिर में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें रिटायरहर्ट होना पड़ा था।

हालांकि बाद में हाशिम अमला ने वापसी की थी लेकिन तबतक काफी देर हो गई थी। लेकिन फिर भी उनके चोट को संशय बना हुआ था। 

ऐसे मे मैच के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी ने हाशिम अमला के चोट पर बात की और कहा कि  उनके लिए खतरे की कोई बात नहीं है। फाफ डुप्लेसी कहा कि जब वो चोट होकर ड्रेसिंग रूम आए थे तो वो ठीक नजर आ रहे थे। फिर उन्होंने बाद में बल्लेबाजी भी की।

ऐसे में ये अच्छी बात है कि वो अगले मैच में भी खेलते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि 2 जून को साउथ अफ्रीकी टीम अगला मैच बांग्लादेश के साथ होना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें