Fakhar Zaman Record: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (PAK vs AUS T20) का पहला मुकाबला गुरुवार, 29 जनवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस सीरीज में पाकिस्तानी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ फखर ज़मान (Fakhar Zaman) दो बेहद ही खास रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Advertisement

मोहम्मद रिज़वान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका: 35 वर्षीय फखर ज़मान के पास पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सिक्सर किंग बनने का सुनहरा मौका है। ये बाएं हाथ का खिलाड़ी अब तक अपने देश के लिए 115 टी20 मैचों की 106 पारियों में 93 छक्के ठोक चुका है। यहां वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में अगर 3 छक्के भी लगाते हैं तो भी वो अपने 96 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ मोहम्मद रिज़वान को पीछे छोड़कर पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। मोहम्मद रिज़वान ने 106 टी20 मैचों की 93 पारियों में 95 छक्के ठोके हैं।

Advertisement

खास सेंचुरी पूरी करने का मौका: फखर ज़मान पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में अगर 7 छक्के ठोकने में कामयाब होते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ पाकिस्तान के लिए ये खास सेंचुरी बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 23.65 की औसत और 131.31 की स्ट्राइक रेट से 2365 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 219 चौके और 93 छक्के ठोके। 

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी स्क्वाड: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) उस्मान तारिक।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, जैक एडवर्ड्स, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोनिस, एडम ज़ाम्पा।

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार