गुवाहाटी में फूटा फैंस का ग़ुस्सा! टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद लगाए 'गौतम गंभीर हाय-हाय' के नारे; VIDEO वायरल
दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के हाथों 408 रन की करारी शिकस्त के बाद गुवाहाटी में माहौल गरमा गया। टीम इंडिया के सिर पर लगे शर्मनाक क्लीन स्वीप के बाद फैंस का गुस्सा सीधे कोच गौतम गंभीर पर फूटा। बारसापारा स्टेडियम में ‘गौतम गंभीर हाय-हाय’ के नारे गूंज उठे और पुलिस तक को दखल देना पड़ा। वहीं, यह हार सिर्फ इज्जत पर नहीं, बल्कि भारत के WTC फाइनल रेस पर भी भारी असर डाल गई।
गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने 408 रन से हराकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। यह भारत की रनों के अंतर से टेस्ट इतिहास की घर में मिली सबसे बड़ी हार रही, साथ ही 2000 के बाद पहली बार भारत किसी होम टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से हारा है। वहीं इस हार के बाद WTC 2025-27 की रेस में भी भारत को भारी झटका लगा है।
फैंस का गुस्सा सीधे गंभीर पर फूटा
मैच खत्म होते ही बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने टीम की हार का गुस्सा खुलकर जाहिर किया। फैंस ने जोर-जोर से ‘गौतम गंभीर हाय-हाय’ के नारे लगाने शुरू कर दिए वो भी गंभीर के सामने ही। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि उस समय गंभीर मैदान पर ही खड़े थे, जबकि पुलिस फैंस को शांत कराने की कोशिश करती रही।
VIDEO:
गौरतलब है कि गंभीर की कोचिंग में भारत ने पिछले 13 महीनों में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों से 5 होम टेस्ट गंवाए हैं। इसी वजह से गुवाहाटी में फैंस का गुस्सा और भी भड़का।
WTC रेस में बड़ा झटका
साउथ अफ्रीका की इस जीत ने उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें मजबूत कर दीं और अब वो WTC की पॉइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप-2 की पॉजिशन पर विराजमान है। उन्होंने WTC 2025-27 की साइकिल में अब तक 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ 36 पॉइंट्स हासिल किए हुए हैं और उनका जीत प्रतिशत 75 है। वहीं भारत इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर खिसक गया है। पाकिस्तान चौथे स्थान पर है (50% PCT), जबकि भारत 48.15% के साथ टॉप-2 की रेस से थोड़ा दूर होता जा रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि भारत ने इस चक्र में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए हैं, लेकिन जीत ना मिलने की वजह से टीम के लिए 2027 WTC फाइनल तक का सफर अब काफी मुश्किल होता दिख रहा है।