सेलेक्टर्स की गलती की सज़ा, कहीं एशिया कप हारकर ना चुकानी पड़े
27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हुई है जबकि स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के चलते इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। ये दोनों खिलाड़ी बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट अकैडमी में रिहैब प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं और अपनी फिटनेस हासिल करने में जुटे हुए हैं।
यूएई में होने वाले इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में भारतीय टीम को ट्रॉफी का मज़बूत दावेदार माना जा रहा है और चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने भी यहां की कंडीशंस को देखते हुए काफी स्पिनर्स को चुना है। इस टीम में चार फ्रंटलाइन स्पिनर्स को शामिल किया गया है जिनमें रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई शामिल हैं।
इस टीम में श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और ऑलराउंडर दीपक चाहर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है, जबकि हाल ही में डेब्यू करने वाले आवेश खान को टीम में जगह दी गई है। फैंस को दीपक चाहर से आगे आवेश खान को तरजीह देना बिल्कुल समझ नहीं आया और उन्होंने सेलेकटर्स की क्लास लगानी शुरू कर दी। आवेश ने विंडीज के खिलाफ सभी पांच T20 मैचों में भाग लिया और केवल तीन विकेट लिए। इसके अलावा, उन्होंने एक मैच को छोड़कर सभी में 10 रन प्रति ओवर से अधिक की इकॉनमी से रन दिए।
ऐसे में फैंस को लगता है कि आवेश की जगह चाहर एक अच्छा विकल्प हो सकते थे लेकिन उन्हें रिजर्व में रखकर सेलेक्टर्स ने बड़ी गलती की है। फैंस का मानना है कि सेलेक्टर्स की इस एक गलती की वजह से टीम इंडिया को एशिया कप भी गंवाना पड़ सकता है। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।