T20I में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले पाकिस्तान बल्लेबाज, दो नाम हैरान करने वाले
इंटरनेशनल टी-20 में सबसे कामयाब टीमों में से एक पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इस प्रारूप में कई रिकॉर्ड बनाये है। स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी- 20 में शोएब मलिक ने कमाल की बल्लेबाजी कर केवल 23 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया था।
शोएब मलिक पाकिस्तान के तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले संयूक्त रूप से तीसरे पाकिस्तान बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसे में जानते टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज के बारे में।
उमर अकमल - पाकिस्तान के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड उमर अकमल के नाम पर है।
उमर अकमल ने 5 जुलाई 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन टी- 20 में महज 21 गेंदों पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया था।
उमर अकमल - पाकिस्तान के तरफ से इंटरनेशनल टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वालों में दूसरे नंबर पर भी उमर अकमल ही हैं।
इस बार अकमल ने 17 जनवरी 2016 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन टी- 20 में 22 गेंदों पर अर्धशतक ठोकने का कमाल कर दिखाया है।
मोहम्मद हफीज़ - इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मोहम्मद हफीज़ का नाम आता है। हफ़ीज़ ने 2 दिसंबर 2012 में भारत के खिलाफ मुंबई टी- 20 में केवल 23 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया था।
शोएब मलिक - सबसे तेज अर्धशतक लगाने वालों की लिस्ट में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक का नाम भी शामिल है।
शोएब मलिक ने 12 जून 2018 को स्कॉटलैंड के खिलाफ एडिनबर्ग के मैदान पर 23 गेंदों में अर्धशतक लगाकर इस लिस्ट में जगह बना ली।