दुबई टेस्ट: 2 साल बाद लौटे मोहम्मद हफीज ने जड़ा शतक,पाकिस्तान के बनाए 3 विकेट पर 255 रन

Updated: Sun, Oct 07 2018 20:05 IST
mohammad hafeez and imam ul haq (Twitter)

दुबई, 7 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| दो साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (126) के शानदार शतक की मदद से पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन रविवार को अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 255 रन बना लिए। पाकिस्तान ने यहां दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हफीज और इमाम उल हक (76) ने पहले विकेट के लिए 205 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान को बेहद मजबूत शुरुआत दी। देखें पूरा ्स्कोरकार्ड

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले विकेट के लिए पाकिस्तान की यह पांचवीं दोहरी शतकीय साझेदारी है। दोहरी शतकीय साझेदारी करने के बाद इमाम 188 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हो गए। टेस्ट में उनका यह दूसरा अर्धशतक है। 

इमाम के आउट होने के बाद हफीज भी शतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 208 गेंदों पर 126 रन में 15 चौके लगाए और अपने करियर का 10वां शतक पूरा किया। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

संयुक्त अरब अमीरात में हफीज का यह चौथा शतक है। उन्होंने अपना पिछला शतक शारजाह में 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। सईद अनवर के बाद टेस्ट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले हफीज पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज हैं। 

अजहर अली ने 80 गेंदों पर 18 रन बनाए। स्टंप्स के समय हेरिस सोहैल 53 गेंदों पर एक छक्के के सहारे 15 रन और मोहम्मद अब्बास 13 गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे। 

आस्ट्रेलिया के लिए पीटर सिडल, नाथन लियोन और जॉन होलैंड एक-एक विकेट ले चुके हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें