रोहित शर्मा ने बनाया आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
24 फरवरी, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) पारी के दूसरे ओवर में जूनियर डाला की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। इसके साथ ही रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
पहले और दूसरे टी20 इंटरनेशनल में भी रोहित शर्मा को जूनियर डाला ने ही आउट किया था और तीसरे मुकाबले में भी वह उनके ही शिकार बने। इसके साथ ही रोहित लगातार तीन टी20 पारियों में एक ही गेंदबाज द्वारा आउट होने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित के लिए साउथ अफ्रीका दौरा ज्यादा खास नहीं रहा। वनडे सीरीज के पांचवें मुकाबले में शतक लगाने के अलावा वह तीनों फॉर्मेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चोटिल होने के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह रोहित को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में टीम और फैंस को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी।