एबी डी विलियर्स ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, करियर में 10 साल बाद हुआ ऐसा
16 फरवरी, (CRICKETNMORE)। मिस्टर 360 क्रिकेटर यानी एबी डी विलियर्स टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों में काफी फीके दिखाई पड़े। जिसके चलते कुछ हुआ जो उनके वनडे करियर में पिछले 10 सालों से नहीं हुआ।
बता दें कि डी विलियर्स उंगली की चोट के कारण पहले तीन वनडे मैच नहीं खेल पाए थे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
डी विलियर्स ने भारत के खिलाफ आखिरी तीन वनडे मैचों में 26,6 और 30 रन की पारी खेली। साल 2008 के बाद यह पहला मौका है जब डी विलियर्स ने तीन मैच या उससे ज्यादा मैच की द्विपक्षीय सीरीज में कोई अर्धशतक नहीं बनाया है।
डी विलियर्स लिमिटेड ओवर क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम हैं। डी विलियर्स ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में शतक बनाया था।