IND vs SA: भारत- साउथ अफ्रीका के बीच पहले T20 मैच में दांव पर होंगे ये 5 रिकॉर्ड
17 फरवरी, (CRICKETNMORE)। वनडे सीरीज पर 5-1 के कब्जा करने के बाद टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच रविवार (18 फरवरी) को जोहन्सबर्ग में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कई खास रिकॉर्ड्स बन सकते हैं। आइए जानते हैं...
#1. कोहली बनेंगे 2 हजारी
रनमशीन विराट कोहली पहले टी20 मैच में 44 रन बनाते ही इस फॉर्मेट में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (2188 रन) और ब्रैंडन मैकुलम (2140) ने ही ये कारनामा किया है।
#2. सबसे तेज 2000 रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के दौरान अगर कोहली 2000 रन पूरे कर लेते हैं तो वह सबसे तेज यह कारनाम करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। कोहली अपने 56वें मैच में ये कीर्तिमान बनाएंगे। इस समय यह न्य़ूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के नाम हैं। मैकुलन ने 67 मैचों में 2000 रन पूरे किए थे।
#3. चहल के पास युवराज, इरफान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
वनडे सीरीज में धमाल मचाने वाले यजवेंद्र चहल अगर पहले टी20 में तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे। चहल ने अब तक खेले गए 14 टी20 मैचों मे 26 विकेट लिए हैं, वहीं युवराज सिंह और इरफान पठान के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 विकेट दर्ज हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट रविचंद्रन अश्विन (52) ने लिए हैं।
#4. डी विलियर्स कर सकते हैं ये कारनामा
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (1672) अगर पहले टी20 मैच में 28 रन बना लेते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1700 रन पूरे कर लेंगे। डी विलियर्स ऐसा करने वाला साउथ अफ्रीका के दूसके खिलाड़ी होंगे, उनसे पहले सिर्फ जेपी ड्यूमिनी (1700) ने ऐसा किया है।
#5. धोनी बना सकते हैं अनोखा शतक
अगर एमएस धोनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में 6 चौके मार लेते हैं, तो वो इस फॉर्मेट में अपने 100 चौके पूरे कर लेंगे। धोनी ये कारनामा करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने टी20 में सबसे ज्यादा 208 चौके मारे हैं।
(सौरभ शर्मा/CRICKETNMORE)