14 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने तीसरे मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। भारत की अंडर 19 तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी पैर में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कर्नाटक के 18 साल के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है।
नागरकोटी आईपीएल की शुरुआत के पहले से ही इस चोट से परेशान चल रही थी। इसलिए केकेआर ने बैकअप के तौर पर प्रसिद्ध को तैयार रखा गया था। उन्होंने कोलकाता के लिए दो प्रैक्टिस मैच भी खेले थे।
प्रसिद्ध ने साल 2015 में कर्नाटक की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और बांग्लादेस ए के खिलाफ मैसूर में खेले गए मुकाबले में पांच विकेट हासिल किए गए थे। इसके अलावा उन्होंने 19 लिस्ट ए मैचों में 33 विकेट भी हासिल किए हैं। वह इस साल टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम का हिस्सा थे।
बता दें कि केकेआर ने जनवरी में हुई आईपीएल नीलामी में नागरकोटी को 3.20 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।