भारत को इंग्लैंड की धरती पर पहली सीरीज जीताने वाले इस महान क्रिकेटर का हुआ निधन
15 अगस्त (CRICKETNMORE) । भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर आई है। पूर्व क्रिकेटर अजीत वाडेकर का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। आपको बता दें कि साल 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने पहली बार अंग्रेजों को उन्हीं में घर में हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था।
महान अजीत वाडेकर भारत के वनडे टीम में कप्तानी करने वाले पहले कप्तान थे। वाडेकर ने 1966 में मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था तो वहीं वनडे में डेब्यू जुलाई 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था।
अपने करियर में वाडेकर ने टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और 14 अर्धशतक ठोके तो वहीं वनडे में एक अर्धशतकीय पारी खेली थी।
MORE TO FOLLOW