923 वनडे मैचों में चौथी बार टीम इंडिया के साथ हुआ ये अनचाहा कारनामा #INDvsAUS

Updated: Sun, Sep 17 2017 16:40 IST
fourth time Team India no 3 and no 4 batsman out for duck in a odi match ()

17 सितंबर,चेन्नई (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके तीन विकेट सिर्फ 11 रन के कुल स्कोर पर गिर गए। इस दौरान नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे शून्य पर आउट हुए।

भारत ने अपने 43 साल के वनडे क्रिकेट इतिहास में इस मैच को मिलाकर कुल 923 वन डे मैच खेले हैं, जिसमें ये चौथा मौका है जब भारत के नंबर-3 और नंबर-4 के बल्लेबाज एक ही मैच में शून्य पर आउट हुए हैं।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बेहद हॉट,देखिए

भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में ये अनचाहा संयोग पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2007 में हुआ था। जब नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए रॉबिन उथप्पा और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल द्रविड़ शून्य पर आउट हो गए थे। इसके बाद साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली तीसरे और रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बिना खाता खोले आउट हो गए थे। 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली तीसरे नंबर पर और युवराज सिंह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शून्य पर आउट हो गए थे। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत

चार बार जब टीम इंडिया के साथ ऐसा हुआ उसमें तीन बार विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें