इस एतेहासिक मैदान की पिच के साथ हुए छेड़छाड़, श्रीलंका- इंग्लैंड सीरीज पर मंडराये खतरे के बादल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Galle pitch curator admits to altering pitch (© IANS)

गॉल, 27 मई (CRICKETNMORE)| लंदन के अखबार 'डेली टेलीग्राफ' ने शनिवार को सभी को हैरान करते हुए खुलासा किया है कि श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में गॉल स्टेडियम की पिच परिणाम को प्रभावित कर सकती है। 

इसी साल अक्टबूर की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर आएगी। 

'क्रिकेट मैच फिक्सर्स' नाम की डॉक्यूमेंट्री रविवार को अल जजीरा समाचार चैनल पर दिखाई जाएगी। इस डॉक्यूमेंट्री में गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के पिच क्यूरेटर थरंगा इंदिका ने स्टिंग ऑपरेशन में पिच से छेड़छाड़ की बात को स्वीकारा है। 

इस डॉक्यूमेंट्री में मुंबई में रहने वाले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रोबिन मौरिस और कोलंबो के थारिंडु मेंडिस भी पिच से छेड़छाड़ की बात करते हुए दिखाए गए हैं। डॉक्यूमेंट्री में यह भी दिखाया गया है कि इस तिगड़ी ने इससे पहले भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट मैचों में भी पिच से छेड़छाड़ करवाई थी। 

इस रिपोर्ट के आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं। 

-

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें