गंभीर ने इशांत शर्मा के IPL में न बिकने को लेकर किया बड़ा खुलासा, जरूर जानें

Updated: Tue, Feb 21 2017 17:58 IST

फरवरी 21, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन में सोमवर को फ्रेंचाइजी ओनर्स ने खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई। लेकिन इस प्रक्रिया से टीम इंडिया के स्टार बॉलर ईशांत शर्मा वंचित रह गए। वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल में ईशांत शर्मा के खाली हाथ लौटने पर बड़ा खुलासा किया है। विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से इसे हरभजन सिंह ने बताया नंबर 1

गौतम गंभीर ने आईपीएल 2017 में ईशांत शर्मा के नहीं बिकने का कारण उनके बेस प्राइस को माना है। गंभीर के मुताबिक 4 ओवर डालने के लिए कोई भी उन्हें 2 करोड़ रूपये नहीं दे सकती।
गौरतलब है ईशांत शर्मा ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखा था।

इसी कड़ी में गंभीर ने आगे बताया कि मैं हैरान था कि ईशांत का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था। मुझे लगता है कि ये रकम काफी ज्यादा था। कोई भी टीम आपको 4 ओवर बॉलिंग करने के लिए 2 करोड़ रूपये नहीं दे सकता। स्टोक्स जैसा प्लेयर बॉलिंग, बैटिंग औऱ फील्डिंग तीनों में प्रदर्शन करता है। जबकि ईशांत तो सिर्फ गेंदबाज हैं।

उल्लेखनीय है कि लंबे समय से टी-20 से बाहर चल रहे ईशांत शर्मा ने अपना अंतिम मैच साढ़ें तीन साल पहले अक्टूबर 2013 में खेला था। उन्हें टी-20 मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है। ईशांत ने अपने करियर में केवल 14 टी-20 मैच खेले हैं।

आपको बताते चले कि पिछले आईपीएल में भी ईशांत का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा था। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने उन्हें 3.8 करोड़ की ऊंची कीमत पर खरीदी थी। लेकिन उन्होंने चार मैचों में केवल तीन विकेट ही झटके थे। अंपायर का अपमान करने पर ICC ने इस श्रीलंकाई क्रिकेटर को दी बड़ी सजा

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें