Advertisement

अंपायर का अपमान करने पर ICC ने इस श्रीलंकाई क्रिकेटर को दी बड़ी सजा

गीलोंग, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के बल्लेबाज निरोशन दिकवेला पर गीलोंग में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले में दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के

Advertisement
Niroshan Dickwella suspended for two limited-overs game
Niroshan Dickwella suspended for two limited-overs game ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 21, 2017 • 05:01 PM

गीलोंग, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के बल्लेबाज निरोशन दिकवेला पर गीलोंग में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले में दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में निरोशन को अंपायर के फैसले से असहमति दिखाने का दोषी पाया गया, जिसके कारण उन पर यह प्रतिबंध लगा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 21, 2017 • 05:01 PM

इस प्रतिबंध के तहत निरोशन एडिलेड में बुधवार को होने वाले तीसरे टी-20 मैच में नहीं खेल पाएंगे। 

Trending

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने एक बयान में कहा कि जब निरोशन को आउट करार दिया गया था, तो श्रीलंका के खिलाड़ी ने रीप्ले वाले वीडियो को देखा और इसे देखने के बाद विकेट पर लात मारी और कुछ समय तक अपने कंधे को देखते रहे। 

ये भी पढ़ें: IPL 10 में चुने जानें के बाद रो पड़ा अफगानिस्तान का ये क्रिकेटर

निरोशन को उनके इस व्यवहार पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया और इसके तहत दो मैचों के प्रतिबंध के साथ उन पर उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया। 

निरोशन के आउट होने के बाद आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर टिम पेन ने भी अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके कारण उन्हें भी आईसीसी की आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया और इसके तहत उन पर उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

जरूर पढ़ें: पिता मजदूर औऱ मा लगाती है सड़क पर रेहड़ी, लेकिन IPL में 3 करोड़ में बिका ये खिलाड़ी

Advertisement

TAGS
Advertisement