गॉल टेस्ट : शाफिक के शतक के बदौलत पाकिस्तान की मैच में वापसी

Updated: Sat, Jun 20 2015 16:55 IST

गॉल (श्रीलंका), 20 जून (आईएएनएस)| अशद शाफिक (131) और सरफराज अहमद (96) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को शानदार वापसी करने में कामयाब रहा।

श्रीलंका द्वारा पहली पारी में बनाए गए 300 रनों के जवाब में पाकिस्तान तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 118 रनों पर पांच विकेट गंवा कर मुश्किल में नजर आ रहा था। शफीक तथा अहमद ने हालांकि छठे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी टीम को मुश्किल से उबारा और टीम दूसरी पारी में 417 रन बनाकर आउट हुई।

अहमद अपने चौथे शतक से चूके और छठे विकेट रूप में पवेलियन लौटे लेकिन शाफिक जमे रहे। इसके बाद शाफिक ने जुल्फिकार बाबर (56) के साथ नौवें विकेट के लिए 101 रनों की एक और महत्वपूर्ण साझेदारी कर पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 117 रनों की बढ़त दिलाई।

श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए। धम्मिका प्रसाद को तीन जबकि नुवान प्रदीप ने दो सफलता हासिल की।

दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दो विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर वह मेहमान टीम से अभी 54 रन पीछे है। दिमुथ करुणारत्ने 36 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि दिलरुवान परेरा को अपना खाता अभी खोलना है। 

पहली पारी में शतक लगाने वाले कुशाल सिल्वा पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका विकेट वहाब रियाज ने लिया। कुमार संगकारा दूसरे बल्लेबाज के तौर पर यासिर शाह का शिकार हुए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें