ऋषभ पंत जैसा कोई नहीं, बांग्लादेश के लिए फील्डिंग की सेट, कहा- अरे इधर आएगा एक.....

Updated: Sat, Sep 21 2024 22:06 IST
Image Source: Google

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के दौरान स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मेहमान टीम को फील्डिंग टिप्स  देते हुए नजर आये। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पंत ने इस टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 39 और दूसरी पारी में शानदार शतकीय पारी खेली। 

तीसरे दिन सुबह के सेशन के दौरान, पेसर्स के एक ओवर की शुरुआत से पहले, पंत ऑफ-साइड के फील्डरों में से एक को बल्लेबाज के लेग साइड के खाली एरिया, मिड-विकेट पर जाने के लिए कह रहे थे। पंत की ये बात स्टंप माइक में कैद हो गयी। पंत कह रहे थे कि "अरे इधर आएगा एक। इधर कम फील्डर है। यहां एक फील्डर मिड-विकेट। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने तुरंत पंत की बात सुनी और ऑफ साइड पर एक अतिरिक्त फील्डर को मिड-विकेट एरिया में भेज दिया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे, जिसमें अश्विन ने 113, रविंद्र जडेजा ने 86 रन और यशस्वी जायसवाल ने 56 रन की पारी खेली थी। जवाब में बांग्लादेश पहली पारी मे 149 रन पर ऑलआउट हो गया और भारत को 227 रन की विशाल बढ़त मिली। भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी। इस वजह से बांग्लादेश को 515 रन का विशाल लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 176 गेंदों में नाबाद 119 रन (10 चौके और 4 छक्के), वहीं पंत ने 128 गेंदों में 109 रन (13 चौके और 4 छक्के) की शतकीय पारी खेली।

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें