Ravichandran Ashwin ने रचा इतिहास, 147 साल में कोई नहीं कर पाया ये कारनामा; शेन वॉर्न की भी कर ली बराबरी

Updated: Sun, Sep 22 2024 16:00 IST
Ravichandran Ashwin

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही धमाल मचाया। उन्होंने भारत के लिए पहली इनिंग में 113 रनों की शतकीय पारी खेली और फिर चौथी इनिंग में टीम इंडिया के लिए 21 ओवर में 88 रन देकर 6 विकेट चटकाए। ऐसा करके उन्होंने महान शेन वॉर्न (Shane Warne) के रिकॉर्ड की बराबरी की ली है और एक ऐसा कारनामा करके दिखाया जो कि 147 साल के इतिहास में कोई भी दूसरा खिलाड़ी नहीं कर सका।

जी हां, ऐसा ही हुआ। महान शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट खेलकर 37 बार 5-विकेट हॉल हासिल किया था और अब अश्विन ने महज 101 टेस्ट खेलकर ये कारनामा कर दिखाया है। अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की चौथी इनिंग में 6 विकेट हासिल करके अपना 37वां टेस्ट 5-विकेट हॉल पूरा किया। गौरतलब है कि इस मामले में मुथैया मुरलीधरन टॉप पर हैं, जिन्होंने 133 टेस्ट में कुल 67 बार ये कारनाम किया।

इयान बॉथम के रिकॉर्ड के करीब पहुंच अश्विन

रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम के महारिकॉर्ड के भी बेहद करीब पहुंच गए हैं। इयान बॉथम ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 5 बार एक ही मैच में सेंचुरी और 5-विकेट हॉल हासिल किया था। अश्विन अब तक 4 बार ऐसा कर चुके हैं। अगर आगामी समय में वो दो बार और ऐसा कर लेते हैं तो वो इयान बॉथम के महारिकॉर्ड को अपना बना लेंगे।

ऐसा करने वाले दुनिया के बने पहले खिलाड़ी

गौरतलब है कि चेन्नई टेस्ट में सेंचुरी और पांच विकेट हॉल चटकाकर अश्विन ने एक ऐसा कारनामा भी कर दिखाया है जो कि दुनिया का कोई भी दूसरा खिलाड़ी नहीं कर सका। अश्विन वो पहले खिलाड़ी बने हैं जिसने एक वेन्यू पर सेंचुरी और 5-विकेट हॉल चटकाने का कारनामा दो बार किया। बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा करने से पहले उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में एक इनिंग में 106 रन और एक इनिंग 43 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि अश्विन चौथे सबसे उम्रदराज भारतीय टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक सेंचुरी जड़ी और 5-विकेट हॉल चटकाया। इसके अलावा 38 वर्षीय अश्विन को 10वां बार टेस्ट क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें