गौतम गंभीर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से रच दिया इतिहास, बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
30 नवंबर। पंजाब ने यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में दिल्ली के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है। मैच के तीसरे दिन गुरुवार को पंजाब ने दिल्ली की दूसरी पारी में उसके छह विकेट 106 रनों पर ही गिरा दिए हैं। स्कोरकार्ड
पंजाब ने मैच के पहले ही दिन दिल्ली को पहली पारी में 107 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 282 रन बनाकर दिल्ली पर 175 की बढ़त ले ली थी। दिल्ली अभी भी पंजाब से 69 रन पीछे है।
भले ही दिल्ली की टीम इस मैच में हार के कगार पर है लेकिन महान गौतम गंभीर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड बना लिया है। दिल्ली की दूसरी पारी में गंभीर 60 रन बनाकर आउट हुए।
अपने शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान गंभीर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15000 रन पूरे कर लिए हैं। गंभीर ऐसा कमाल करने वाले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केवल 14वें भारतीय बल्लेबाज है।
आपको बता दें कि गंभीर गंभीर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन हैं तो वहीम लिस्ट ए क्रिकेट में भी 10000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में गंभीर ने 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं। कुल मिलाकर प्रोफेशनल क्रिकेट में गंभीर के नाम 31 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं।