गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी भारत की प्लेइंग XI, 1 भी मैच ना खेलने वाला खिलाड़ी शामिल

Updated: Mon, Dec 25 2023 11:19 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार (26 दिसंबर) से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। गंभीर ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में चार तेज गेंदबाज शामिल किए हैं। वह रविचंद्रन अश्विन या रविंद्र जडेजा में से एक खिलाड़ी को टीम में रखना चाहेंगे। 

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग के लिए चुना है। नंबर 3 पर शुभमन गिल को रखा है। विराट कोहली को नंबर 4 और श्रेयस अय्यर को नंबर 5 पर रखा है।

 

नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज तौर पर चुना है। इसके बाद वह नंबर 7 पर बतौर स्पिनर अश्विन या जडेजा में किसी एक को रखेंगे। तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर औऱ प्रसिद्ध कृष्णा को रखा है। बता दें कि कृष्णा ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। 

भारत के लिए अन्य फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार को गंभीर ने अपनी टीम में नहीं चुना है। 

सेंचुरियन टेस्ट के लिए गंभीर द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा/आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें