टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर बीच सीरीज में ऑस्ट्रेलिया छोड़कर लौटेंगे भारत, बड़ी वजह आई सामनें 

Updated: Tue, Nov 26 2024 09:17 IST
Image Source: AFP

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ‘निजी कारणों’ के चलते मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत लौटेंगे, लेकिन 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू गुलाबी गेंद से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने सोमवार को इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "गंभीर ने हमें बताया है कि वह वापस भारत लौटेंगे और दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है और बीसीसीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।"

बता दें कि भारतीय टीम बुधवार को कैनबरा जेगी, जहां उसे दूसरे टेस्ट की तैयारियों के लिए दो दिवसीय डे-नाइट मैच खेलना है। 

गंभीर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ जिसमें अस्सिटेंट कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच टी दिलीप शामिल हैं, कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रैक्टिस सेशन की देखरेख करेंगे। बता दें कि रोहित रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे।

दूसरी बार पिता बनने के चलते रोहित पर्थ में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के विशाल अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है। रनों के लिहाज से SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड,न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में भारत की यह सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। रोहित की जगह इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी। 72 रन देकर 8 विकेट लेने के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें