AUS vs IND: रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच में चल रहा है तनाव, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया सनसनीखेज बयान

Updated: Mon, Dec 16 2024 18:14 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम को एडिलेड में पिंक-बॉल टेस्ट में 10 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम खराब प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) का मानना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच तनाव है और उनमें तालमेल की कमी है।  

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि, "रोहित शर्मा और गौतम गंभीर एक ही पेज पर नहीं हैं, चाहे वह श्रीलंका में हुआ वनडे टूर्नामेंट हो, बांग्लादेश की कमजोर सीरीज़ हो, या उसके बाद न्यूज़ीलैंड की सीरीज हो। मैं इसे बहुत आसानी से समझा सकता हूँ। तीनों टेस्ट मैचों में अलग-अलग स्पिनर खेले। दो टेस्ट मैचों में उन्होंने टॉस जीतने के बाद बैटिंग की, लेकिन यहां उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग में तीन लेफ्ट हैंडर हैं... तो फिर वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन क्यों नहीं? जो भी क्रिकेट समझता है, वह इसके बारे में जरूर बात करेगा।"

तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 445 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट बुमराह ने हासिल किये। सिराज ने दो विकेट चटकाए। एक-एक विकेट नितीश रेड्डी और आकाश दीप को मिला। वहीं भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 51 रन बना लिए है। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 394 रन पीछे है। बारिश भारतीय पारी में कई बार आयी और अंत में स्टंप्स की घोषणा जल्दी करनी पड़ी। अगले दो दिन भी बारिश का साया है। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविंद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें