गौतम गंभीर की आतिशी पारी के दम पर दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मारी एंट्री

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Gautam Gambhir sparkles as Delhi seal semi finals slot in Ranji Trophy ()

11 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। गौतम गंभीर की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत दिल्ली ने विजयवाड़ा में खेले गए मुकाबले में मध्य प्रदेश को 7 विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी 2017-18 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 7 बार की चैंपियन दिल्ली ने जीत के लिए मिला 217 रन का लक्ष्य सिर्फ 51.4 ओवरों में हासिल कर लिया। 

2009-10  के सत्र के बाद ये पहला मौका है जब दिल्ली ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।  र्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

दिल्ली की टीम बिना 8 रन पर बिना किसी नुकसान के बल्लेबाजी करने उतरी थी लेकिन जल्द ही उसे विकास टोकस (6) के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद गंभीर और कुनाल चंदेला (57) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। जिसके बाद चंदेला को लेग स्पिनर मिहिर हिरवानी ने चलता कर दिया।  इसके बाद ध्रुव शोर्या (46) ने गंभीर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े औऱ टीम को जीत के औऱ करीब ले गए। 

 

गंभीर ने 125 गेंदों में 95 रन की पारी खेली, हालांकि वह अपना 42वां फर्स्ट क्लास शतक बनाने से चूक गए। र्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

दिल्ली की जीत की राह ऑलराउंडर मनन शर्मा ने तैयार की, उन्होंने 4 विकेट हासिल किए जिससे मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 338 रन बनाए। जिसके जवाब में चंदेला, हिम्मत सिंह, शोर्या के अर्धशतकों की बदौलत दिल्ली ने 405 रन बनाकर 67 रन की बढ़त हासिल कर ली। वहीं पहली पारी में एमपी के लिए शतक बनाने वाले हरप्रीत सिंह ने दूसरे पारी में भी अर्धशतक बनाया लेकिन वो उनकी टीम को हार से बचाने के लिए नाकाफी रहा। 

सेमीफाइनल में दिल्ली का मुकाबला बंगाल या फिर गुजरात से हो सकता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें