ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग के फाइनल में गेल ने लपका हैरत करने वाला कैच, हर कोई रह गया दंग VIDEO

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

16 जुलाई,(CRICKETNMORE)। साद बिन जफर के ऑल-राउंड प्रदर्शन, शेल्डन कॉटरेल और फवाद अहमद की बेहतरीन गेंदबाजी और अंत में रैसी वैन डेर ड्यूसेन की दमदार पारी से वैंकूवर नाइट्स ने फाइनल मुकाबले में क्रिकेट वेस्टइंडीज बी टीम को 7 विकेट से हराकर पहले ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग के खिताब पर कब्जा कर लिया।

क्रिकेट वेस्टइंडीज की टीम को 145 पर समेटने के बाद वैंकूवर ने 2.3 ओवर बारी रहते ही मैच जीत लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

आगे क्लिक करेक देखें वीडियो►

 

इस मैच में क्रिस गेल ने एक कमाल का कैच लपककर हर किसी को हैरान कर दिया। मैच के 14वें ओवर में फवाद अहमद की गेंद पर केवेम हॉज ने कट शॉट खेला जो सीधे स्लिप में चली गई। जहां क्रिस गेल ने ड्राइव लगाकर कैच को लपकने की कोशिश की।

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

पहली प्रयास में गेल के हाथ से गेंद छिटक गई लेकिन दूसरी प्रयास में उन्होंने उलटे तरफ से कैच को लपककर कमाल कर दिया। गेल के द्वारा लपके गए इस कैच को कनाडा टी-20 लीग का सबसे बेहतरीन कैच के तौर पर याद किया जा रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें