टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Fri, Nov 09 2018 15:27 IST
Google Search

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक पूरा करना आसान नहीं होता, ऐसे में कई बल्लेबाजों को अर्धशतक से ही संतुष्ट करना होता है। आज हम आपको टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में। 

विराट कोहली

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है। कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 62 मैच खेलते हुए उसकी 58 पारियों में कुल 18 अर्धशतक जड़े हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS


रोहित शर्मा

भारत के हिटमैन रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने रोहित ने 86 मैचों की 79 पारियों में कुल 15 अर्धशतक जमाए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 4 शतक भी लगाए हैं। 


मार्टिन गुप्टिल

न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 75 मैचों की 73 पारियों में कुल 14 अर्धशतक लगाए हैं।


क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 56 मैच खेलते हुए उसकी 52 पारियों में कुल 13 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया हैं।


ब्रैंडन मैकुलम

 न्यूज़ीलैंड के पूर्व विस्फोटक ओपनर ब्रेंडन मैकुलम ने अपने करियर में 71 मैचों में 70 पारियाँ खेलते हुए कुल 13 अर्धशतक लगाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें