आंकड़ों के आइने में: इस बल्लेबाज ने T20 क्रिकेट में मारे हैं सबसे ज्यादा चौके औऱ छक्के 

Updated: Fri, Nov 30 2018 10:10 IST
Google Search

यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। गेल ने अपने अब तक के 13 साल के टी-20 करियर में 354 मैचों की 346 पारियों में 12075 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 923 चौके मारे हैं। गेल ने टी-20 में सबसे ज्यादा  891 छक्के भी मारे हैं। 

इस लिस्ट में उनके ठीक पीछे न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम हैं। मैकुलम अब तक के अपने टी-20 करियर में 356 मैचों की 351 पारियों में 9620 रन बनाए हैं,जिसमें उन्होंने 902 चौके जड़े हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें