वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज गेल दिसम्बर तक क्रिकेट से दूर रहेंगे

Updated: Fri, Jul 24 2015 12:07 IST

पोर्ट ऑफ स्पेन, 24 जुलाई | वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल अगले दो-तीन महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। गेल की पीठ में तकलीफ है और इस तकलीफ से उबरने के लिए आने वाले दिनों में वह ऑपरेशन कराएंगे। खुद गेल ने इसकी पुष्टि की।

गेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "2 अगस्त को मुझे एक सहायतार्थ मैच खेलना है। वह मैच मेरे लिए अगले दो-तीन महीनों के लिए एक तरह का विराम होगा। मैं अपनी पीठ का ऑपरेशन कराने जा रहा हूं।"

"मुझे पूरी तरह ठीक होने में वक्त लगेगा। दिसम्बर तक मैं क्रिकेट से दूर रहूंगा। मेरी सर्जरी सफल हो, इसके लिए आप सब दुआ करें। मैं और मजबूत होकर लौटूंगा।" ऐसे में वेस्टइंडीज को जिम्बाब्वे में होने वाली तीन देशों की एकदिवसीय सीरीज में गेल के बगैर की खेलना पड़ सकता है। इस सीरीज की तीसरी टीम पाकिस्तान होगी लेकिन इसकी तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें