2015 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने की थी बेईमानी, न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर ने लगाया आरोप
31 मार्च,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रांट एलियट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पर साल 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल में बेईमानी करने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार इस मैच में भी गेंद से छेड़छाड़ हुई थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था।
एलियट ने न्यूजीलैंड के रेडियो शो हॉराकी ब्रेकफास्ट को दिए इंटरव्यू में कहा, “ “मुझसे पूछा गया था कि वर्ल्ड कप फाइनल में क्या हुआ था। क्या उन्होंने ऐसा (चीटिंग) किया था? हम अच्छी स्थिति में थे। तीन विकेट पर 150 रन बना चुके थे। इसके बाद गेंद काफी स्विंग होने लगी, जैसे मैच की शुरुआत में होती। उन्होंन ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की तरफ भी इशारा किया। उनके अनुसार शायद उन्होंने गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी।
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ हैं बला की खूबसूरत, देखें PICS
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी करते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल और ब्रेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया है।
इस मुकाबले में एलियट ने 82 रन की शानदार पारी खेली थी।