UP Warriorz Women vs Gujarat Giants Women: सोफी डिवाइन (Sophie Devine) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर गुजरात जायंट्स ने गुरुवार (22 जनवरी) को वड़ोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए WPL 2026 के मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 45 रन से हरा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम को 2 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। दूसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे और यूपी 17.3 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई। यह इस टूर्नांमेंट के इतिहास में यूपी द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है।
यूपी के लिए फीबी लिचफील्ड ने 27 गेंदों में 32 रन और क्लो ट्रयोन ने 22 गेंदों में नाबाद 33 रन की पारी खेली। टीम की 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई।
गुजरात के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट लिए,जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा सोफी डिवाइन और रेणुका सिंह ठाकुर ने 2-2 विकेट, केशवी गौतम और कप्तान एश्ले गार्डनर ने 1-1 विकेट लिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। डिवाइन ने 42 गेंदों में नाबाद 50 रन और बेथ मूनी ने 34 गेंदों में 38 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
यूपी के लिए क्रांति गौड़ औऱ सोफी एक्लेस्टोन ने 2-2 विकेट, क्लो ट्रयोन और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।