चेन्नई वनडे: भारतीय टीम के प्लेइंग XI का ऐलान, कोहली ने कहा ये 4 खिलाड़ी नहीं खेल रहे !

Updated: Sun, Dec 15 2019 13:40 IST
twitter

चेन्नई, 15 दिसम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान केरन पोलार्ड ने रविवार को यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के साथ जारी तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था।

भारतीय प्लेइंग XI में शिवम दुबे वनडे डेब्यू कर रहे हैं।

आपको बता दें कि टॉस के बाद कोहली ने प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की और कहा कि मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, चहल और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग XI में शामिल नहीं कर रहे। गौरतलब है कि 2 साल के बाद चेन्नई में वनडे मैच खेला जा रहा है। 

टीमें :

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), शाए होप, सुनील अम्बरीश, शिमरन हेटमायेर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श, अल्जारी जोसफ और शेल्डन कॉटरेल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें