भारत -ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के दौरान हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलिया को करेंगे सपोर्ट? ट्विटर पर लिखी ऐसी बात
3 दिसंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हरभजन सिंह भड़क गए हैं। दरअसल हरभजन सिंह को लेकर एक ऐसा बयान सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है जिसमें भज्जी के माध्यम से ये कहा गया है कि यदि चयनकर्ता रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं करते हैं तो वो भारत को नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया को सपोर्ट करेंगे। स्कोरकार्ड
जब ऐसी खबर भज्जी को खुद मिली तो उन्होंने इसे झुठी खबर बताई और साथ ही सोशल साइट्स इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा कि ऐसी खबर बिल्कुल गलत है।
हरभजन सिंह उन झुठी खबर फैलानें वालों की क्लास भी लगाई है। भज्जी ने कहा कि ऐसी खबर से दूर रहें और भारत को इस ऐतिहासिक सीरीज के लिए भारत को चियर करें।
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से होगा और फैन्स इस टेस्ट सीरीज का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। स्कोरकार्ड
हालांकि रोहित शर्मा को टीम में मौका जरूर मिला है लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि क्या प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं।