हरभजन सिंह को याद आया 'मंकी गेट' विवाद, सिराज के साथ हुई घटना के बाद बयां किया अपने दिल का दर्द

Updated: Sun, Jan 10 2021 14:01 IST
harbhajan singh reaction on crowd racial abuse on mohammed siraj in sydney test 2021 (Image Credit : Cricketnmore)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जो कुछ भी मोहम्मद सिराज के साथ हुआ उसे लेकर हर कोई ऑस्ट्रेलियाई फैंस की आलोचना कर रहा है। वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण के बाद अब हरभजन सिंह ने मोहम्मद सिराज के साथ हुए अभद्र व्यवहार की निंदा की है।

हरभजन ने माना है कि उन्हें भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के इस अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच में कंगारू दर्शकों ने अभद्रता की सारी सीमाएं लांघ दी हैं और इस टेस्ट के लगातार दूसरे दिन भी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्णी करने के अलावा उन्हें अपशब्द भी कहे। इससे पहले सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने सिराज के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह से भी दुर्व्यवहार किया था।

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इस मामले पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए व्यक्तिगत रूप से मैदान पर कई बातें सुनी हैं। उस दौरान मेरे रंग और धर्म को लेकर टिप्पणी की गई। यह पहली बार नहीं है जब भीड़ यह बकवास कर रही है। आप उन्हें कैसे रोकेंगे?'

अगर आप लोगों को याद नहीं है तो बता दें कि 2008 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हरभजन सिंह भी टीम का हिस्सा थे और विवादित सिडनी टेस्ट में एंड्रयू साइमंडस और उनके बीच ‘मंकी गेट’ विवाद ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। हालांकि, उस समय़ भी भारतीय टीम एकजुट थी और इस बार भी अजिंक्य रहाणे की टीम नस्लभेद के खिलाफ एकजुट नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई फैंस द्वारा की गई इस हरकत का चौतरफा बॉयकॉट किया जा रहा है।

 

यह मामला ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 86वें ओवर में तब सामने आया जब सिराज सीमारेखा पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी वह कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास गए और इस मामले को उठाते हुए कहा कि कुछ दर्शक उन पर अभ्रद भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

इसके बाद रहाणे स्कावयर लेग अंपायर पॉल राइफल के पास गए और शिकायत की। खिलाड़ी मैदान पर घेरा बनाकर खड़े हो गए और फिर सुरक्षा अधिकारियों ने स्टैंड्स में जाकर छह ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को वहां से हटाया।

इससे पहले शनिवार को भी भारतीय खिलाड़ियों को नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की इंटिग्रिटी यूनिट के मुखिया सीन कैरोल ने कहा है कि जिन लोगों ने बुमराह और सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कैरोल के हवाले से लिखा है, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस खराब व्यवहार की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करती है। अगर आप नस्लीय टिप्पणी करते हैं तो आपका ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में स्वागत नहीं हैं।"

उन्होंने कहा, "सीए शनिवार को एससीजी पर हुए मामले में आईसीसी की जांच का इंतजार कर रही है। एक बार जब वह लोग पहचान लिए जाएंगे तो सीए उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें